घर बैठे पैसे कमाने के 10 तरीके – Work from home in Hindi
अगर आप भी Work from home से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो ये बहुत ही आसन है बस जरुरत है तो इसे अच्छे से समझने की | आज के समय में सैकड़ो ऐसे काम है जिसे आप घर बैठ कर भी कर सकते है | हमें आज के महंगाई के युग में, जहाँ income कम है और Expenses अधिक ऐसे में पैसे कमाने के part time तरीको के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हो गया है | हर व्यक्ति अपने नौकरी के साथ साथ कुछ extra income की तलाश में है जिसको देखते हुए मैंने कुछ ऐसे तरीको को यहाँ विस्तार में बताया है जिसे आप घर बैठे (work from home) भी कर सकते है और वो भी hindi me |
आज का युग Internet का युग है और अगर आप money online making के तरीके नहीं जानते है तो ये आप के लिए परेशानी बन सकता है | दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और दुनिया के काम करने का तरीका भी बदल रहा है | अगर आपके पास एक Laptop और Internet Connection तो आप घर बैठे भी महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं | तो अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आज मै आपको 10 work from home jobs के बारे में बताऊंगा जिससे आप घर बैठे पैसे कम सकते है और वो भी अपनी भासा में |
Work from home in Hindi के 10 तरीके
Table of Contents
घर बैठे पैसे कमाने के तरीके तो बहुत है पर हमारा प्रयास हमेशा ही ये रहा है कि हम ऐसे part time jobs के बारे में जाने जो करने में भी आसन हो और जिसे कम पढ़े से लेकर educated और जिसे ladies, students भी कर सके |
यहाँ हम जिन 10 work from home jobs के बारे में जानने वाले हैं उनकी खास बात यह है कि इन jobs से पैसे कमाने के लिए आपको केवल एक कंप्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट की जरूरत होगी | तथा इन Online jobs से पैसे कमाने के लिए आपको किसी विशेष technical education की आवश्यकता नहीं है |
Online job in Hindi typing (Data entry)
डाटा एंट्री जॉब सबसे चर्चित और आसान तरीका है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | लेकिन बहुत लोगो को यह पता नहीं है कि data entry kaise karte hai | लेकिन आपको जानकर खुसी होगी की data entry बहुत आसन है यहाँ तक की आप यहाँ work from home हिंदी में भी पा सकते है |
देश विदेश में बहुत सारी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं हैं जिनको डाटा एंट्री कराने के लिए लोगों की जरूरत होती है | अगर आप घर बैठकर काम करना चाहते है तो आप ऐसे कंपनियों का पता लगाकर उनसे संपर्क कर सकते हैं और अपने लिए काम ढूढ़ सकते हैं | डाटा एंट्री जॉब की सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह का काम आपको पूरे साल मिल सकता हैं | आप इस तरह के काम को Part Time Job या Full Time Job दोनों बहुत आसानी से मिल सकता है |
Build an Online Community
अभी के समय में लगभग सभी लोग फेसबुक व्हाट्सएप जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते हैं | अगर आप ghar baithe koi job ढूढ़ रहे है तो आप इन सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके लिए आप फेसबुक या व्हाट्सएप पर अपना पेज या ग्रुप बना सकते हैं |
हर एक व्यक्ति की कुछ न कुछ खास बात होती है बस जरूरत है कि आप अपने अंदर की खास बात को पहचाने | हो सकता है कि आप टेक्निकल चीजों में अच्छे हों या आप Love Life और Family Life की समस्याओं को का समाधान करने में अच्छे हों या आप Health की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हो वगैरा-वगैरा | कहने का तात्पर्य यह है कि आपके अंदर जो भी योग्यता है उसी योग्यता का उपयोग करके घर बैठे work from home in hindi से पैसे कमा सकते है |
Review websites & apps for cash
अगर आपके पास कोई वेबसाइट है या आप YouTube चैनल चलाते हो या किसी भी अन्य तरह के Social Networking Site जैसे Tik Tok हो या आपके पास एक कोई फेसबुक पेज हो, जिसपर अच्छी संख्या में Follower या Member तो आप वेबसाइट और App के Review द्वारा भी ghar baithe part time kaam करके पैसे कमा सकते हैं |
बहुत सारी ऐसी वेबसाइट और App होते हैं जो कम समय में और जल्दी Grow करना चाहती हैं जिसके लिए इन वेबसाइट और App के Owner ऐसे लोगों की तलाश करते है जिनके पास अच्छी संख्या में दर्शक हो | तो अगर आप इस तरह का कोई वेबसाइट या YouTube या Facebook Group चलाते हैं तो यह तरीका आपके लिए घर बैठे work from home in hindi से पैसे कमाने के नए और बेहतरीन अवसर खोल सकती है |
Social media manager
हम में से बहुत से लोग Social Media का उपयोग केवल Time pass के लिए करते है लेकिन दुनिया में ऐसे लाखो करोडो लोग है जो Social media का उपयोग बिज़नेस बढ़ने, नाम कमाने और अपनी ख्याति बढ़ने में करते है | ऐसे लोगो का Social Media में बने रहना शौक और मज़बूरी दोनों होती है | यही लोग आपके सही Income Sourse भी बन सकते है |
बहुत सारी कम्पनीयां ऐसी होतो है जो अपना सामान बेचने के लिए Social Media पर विज्ञापन चलती है | इसके लिए कम्पनियों को एक Social Media Manager की जरुरत होती है जो इन विज्ञापनों पर नजर रख सके और सवालो के जवाब दे सके | और जो इस बात का Expert हो की किस Social Media, किस Area, और किस समय विज्ञापन चलवाना कम्पनी के लिए मुनफे का सौदा हो सकता है |
तो अगर आप Social Media पर बहुत अधिक समय बिताते है तो आप Social Media Manager बन कर ऐसे अपने Income Source भी बना सकते है और work from home in hindi से लाखो कमा सकते है |
Virtual assistant business
हो सकता है कुछ लोगो ये न जानते हो की Virtual Assistant क्या होता है | तो हम पहले ये समझते है की Virtual Assistant Business क्या है ?
Virtual Assistant Business को अगर हम आसान भाषा में कहें तो यह एक प्राइवेट सेक्रेटरी की तरह होता है | लेकिन यह कोई छोटी-मोटी नौकरी नहीं है अगर आप किसी कंपनी के साथ एक Virtual Assistant के रूप जुड़ जाते हैं तो आप घर बैठे (work from home in hindi) से ही महीने से लाखों रुपए कमा सकते हैं |
अगर आप एक Virtual assistant के रूप में काम करते हैं तो आपको किसी कंपनी या किसी व्यक्ति के डाटा एंट्री (Data Managment) का काम करना पड़ सकता है | इसमें आपके उनके पर्सनल डाटा को Analyse करके और एक Summory तैयार करनी होती है |
बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है जिनको अपने Email को Manage करने के लिए एक असिस्टेंट की जरूरत होती है | ऐसी कंपनियों को हर दिन हजारों में Email आते हैं और हर एक ईमेल का कंपनी के अधिकारियों द्वारा उत्तर देना संभव नहीं होता है | इसके लिए ऐसी कंपनियां एक Virtual Assistant रखती है जो इन Email को अलग-अलग वरीयता के हिसाब से छाटता है और Important Email को कम्पनी के अधिकारियो को सौप देता है | इसके अलावा बाकि के Email का कम्पनी के तय Formate के अनुसार जवाब दे देता है |
यह तो Virtual Assistant के रूप में काम करने का एक तरीका है इसके अलवा ऐसे कई तरीके है जिससे आप Virtual Assistant Business सुरु कर सकते है |
Kindle eBook
दोस्तों पहले लेखकों की समस्या यह होती थी की किताब लिखने के बाद उनको Publish कराने के लिए संपादकों से अनुरोध करनी पड़ती थी |और बहुत मुश्किल से कोई संपादक किताबों को Publish करता था लेकिन इस समस्या का समाधान E-Book के द्वारा निकल चुका है | आप इसके लिए Amazon जैसे Website पर अकाउंट बना कर अपनी E-Book बेच सकते है |
तो अगर आपको लिखने का शौक है या आपने कोई किताब या शायरी या कहानियां लिखी हैं तो आप इस शौक को घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतरीन अवसर बना सकते हैं | इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस तरह की चीजें लिखने के शौकीन है | कहने का आशय यह है कि चाहे आप कहानियां लिखने के शौकीन हो या कविताये लिखने के शौकीन हो या निबंध लिखने के शौकीन हो | अगर आप इनमे से किसी भी चीज शौकीन हैं तो आप ghar baithe writing job से पैसे कमा सकते हैं |
Language translator job
दोस्तों अगर आपको कई भाषाओं का ज्ञान है तो आप उस ज्ञान का उपयोग भी पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं | आज के समय में बहुत सारे ऐसे लेखक और संपादक होते हैं जो अपनी किताब या किसी और की किताबों का दूसरे भाषाओं में अनुवाद करवाना चाहते हैं |
अगर आपको कई भाषाओं का ज्ञान है और आप अनुवाद कर सकते हैं तो आप और संपादकों से संपर्क करके वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं | इस तरह के काम करने का लाभ यह है कि अगर आप एक बार लेखकों और पाठकों के साथ जुड़ जाते हैं तो यह लोग आपको हमेशा ही काम देंगे |और इस तरह के काम में आमदनी भी बहुत ही अच्छी होती है |
Writing work
दोस्तों यहाँ लेखन कार्य Writing work से मेरा तात्पर्य Blog Writing से है ना की किताब लिखने से | हालांकि अगर आपको किताब लिखने का शौक है तो आप उसे भी पैसे कमाने का जरिया बना सकते है और घर बैठे work from home in hindi से लाखों रुपए कमा सकते हैं |
इसके अलावा अगर आपको Blog Writing आता है तो आप खुद का बना सकते है या दुसरे Blogger के लिए Blog Post लिख सकते है | आज के समय में इंटरनेट पर करोड़ों ब्लॉक है जिनमें से लाखों Blogger ऐसे हैं जो कंटेंट लिखने के लिए दूसरे लोगों को की मदत लेते है | तो अगर आपको भी कंटेंट लिखना आता है और आप एक अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं तो आप इन Blogger से जुड़कर अपने लिए काम खोज सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं |
काम ढूढ़ने के लिए आप Freelancing Website पर अपना अकाउंट बना सकते हैं जहां से आप कंटेंट राइटिंग के लिए काम आसानी से खोज पाएंगे | इसके लिए मैंने अलग से एक पोस्ट भी लिखा है जिसमें मैंने सबसे 10 सबसे अच्छे Freelancing Website के बारे में बताया है |
Buy and sell domain
हो सकता है आप में से बहुत लोगों को यह पता नहीं होगा कि आप Domain को खरीद और बेचकर भी घर बैठे (work from home in hindi) लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं | इंटरनेट पर प्रतिदिन हजारों-लाखों की संख्या में Domain ख़रीदे और बेचे जाते हैं | इसके लिए आप Domain Registrar जैसे GoDaddy, Namecheap, Hostinger की वेबसाइट पर जाकर Domain सर्च कर सकते हैं और उन्हें पहले से खरीद सकते हैं |
बात में आपने जिन वेबसाइट से Domain खरीदा है उनके साथ जुड़कर और उन्हें कमीशन देकर आप इन Domain को दुबारा बेच सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं | दोस्तों इंटरनेट पर एक अच्छा Domain खोजना बहुत ही कठिन काम है इसका अंदाजा आप इसी बात से हो जाएगा कि www.businessjano.com को खोजने के लिए मैंने पूरा 2 दिन लगाया था |
E-seller
अगर आप बिजनेस करने का शौक रखते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण आप अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं यार आप अपने घर बैठे काम करना पसंद करते हैं तो आप एक E-Seller बन सकते हैं | एक E-Seller मतलब होता है एक ऐसा Seller (विक्रेता ) जो अपना सामान घर बैठे इंटरनेट के द्वारा बेचता है |
इंटरनेट के द्वारा अपना सामान बेचने के लिए या तो आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं या पहले से मौजूद वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट इबे जैसे वेबसाइट पर खुद को Seller (विक्रेता ) के तौर पर रजिस्टर करवा सकते हैं या आप सोशल नेटवर्किंग साइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां पर अपनी खुद की Community बना सकते हैं |
समापन
यहाँ हमने जाना की अगर कि अगर आप घर बैठे भी पैसे कमाना चाहते है तो ये कोई मुश्किल काम नहीं क्योंकि अब पैसे कमाने के पुराने तरीकों के साथ साथ बहुत सारे नए तरीके भी है जो आपको कम समय में अच्छी खासी income दे सकते है और जिन्हें आप कभी भी और कही से भी कर सकते है |
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे आप इन्टरनेट का सही इस्तेमाल करके घर बैठे work from home in hindi से से पैसे कमाने के 10 तरीके बताया जिसे आप Part Time या Full Time दोनों बहुत आसानी से करके महीने के लाखो रूपए कैसे कमा सकते है |
ये भी पढ़ें
Business kya hai बिज़नेस क्या होता है
Low Investment Business Ideas (Hindi)
Business Tips and Tricks for Success in Hindi
10 Online Business Ideas in Hindi
दोस्तों हम इस वेबसाइट में Business Tips, Money making tips, Business ideas, sarkari yojna, Business motivation आदि से सम्बंधित नए नए और बेहतर Content लाते रहते है | अगर आपको हम पोस्ट पसंद आता हो तो आप हमारे ब्लॉग को subscribe करे |
आप हमें हमारे अन्य Social site पर भी कर सकते है –
Facebook Page – https://www.facebook.com/businessjano/
Pinterest – https://www.pinterest.com/businessjano/
Twitter – https://twitter.com/BusinessJano
Hi there, I found your blog by means of Google at the same time as searching
for a similar subject, your website got here up, it seems to be
good. I have bookmarked it in my google bookmarks.
Hi there, simply changed into aware of your weblog thru Google,
and found that it’s truly informative. I am going
to be careful for brussels. I will be grateful if you proceed this
in future. Lots of other folks will probably be benefited out of your writing.
Cheers!
Awesome! Its truly remarkable article, I have got much clear idea
concerning from this piece of writing.
Fantastic post however I was wondering if you could
write a litte more on this subject? I’d be very grateful if you could
elaborate a little bit more. Bless you!