अगर आप भी Cash में लेन देन करके उब चुके है और किसी आसन उपाय की तलाश में है तो आप UPI क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए | भारत सरकार की पिछले कुछ सालों में जो भी योजनायें रही है उनमे से Demonetisation और Cashless economy सबसे ऊपर रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए Online Payment को बढ़ावा दिया जा रहा है |
हमने भी महसूस किया है की आज के समय में Smartphone रखने वाले लोगों में से अधिकतर लोग UPI से Payment करना चाहते है हालांकि भी भी बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिनको नहीं पता ही UPI क्या होता है पर वे लोग भी सीखना चाहते है की UPI से Paymnet कैसे होता है | खास करके वो लोग जो कोई Business चलाते है उन्हे तो जरुर ही इसके बारे में पता होना चाहिए |
इस पोस्ट की मदद से हम उन्ही लोगों की मदद करना चाहते है | कुछ लोग जो नौजवान और Smartphone का इस्तेमाल करते है वो लोग तो आसानी से सिख जाते है पर बुजुर्ग लोगों को थोड़ी समस्या होती है इस लिए UPI को बहुत ही आसन शब्दों में बताने का प्रयास करेंगे |
UPI क्या है (What is UPI in Hindi)
UPI एक Online Payment System है जिसकी मदद से आप किसिस भी वक्त अपने Bank Account में पैसे माँगा सकते है या किसी और को payment कास सकते है और इसके लिए आप को Bank जाने की भी जरुरत नहीं है | जी हाँ ये सब आप अपने Smartphone की मदद से ही कही से भी कर सकते है |
बहुत लोग ये भी पूछते है कि UPI का पूरा नाम क्या है ? जवाब है UPI का पूरा नाम Unified Payment Interface है | UPI को NPCI (National Payments Corporation of India) ने RBI (Reserve Bank of India) के साथ मिलकर बनाया है | National Payments Corporation of India वह संस्था है जो देश के सभी बैंक के Interbank Transaction को Manage करती है |
UPI, पैसे payment करने या एक Bank से दुसरे Bank में पैसे transfer करने का नया, आसन, और सुरक्षित तरीका है | आप जब भी UPI की मदद से किसी को पैसे Payment करेंगे, पैसे कुछ ही Second में आपके Bank Account से सामने वाले के Bank Account में Transfer हो जायेंगे |

UPI का इस्तेमाल कैसे करें
किसी भी UPI का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास इस Smartphone होना चाहिए | UPI, Android और IOS दोनों में काम करता है इस लिए आप कोई भी Smartphone इस्तेमाल कर सकते है | इसके बाद आप Google Play Store से आपको अपने Bank का जिसमे आप का Account है उसका UPI app या PhonePe, Paytm, Gpay, Amazon Pay जैसे UPI app को भी Install कर सकते है |
UPI App को Install करने के बाद आपको उस App पर अपना Account बनाना पड़ेगा | इसके बाद उस App में अपना Bank चुनकर बैंक Detail भरना है | Bank Detail के लिए आप अपने ATM card का इस्तेमाल करेंगे | UPI App इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने ATM Card की जानकारी देना आवश्यक है इसके बिना आप कोई भी UPI App इस्तेमाल नहीं कर सकते है | अंत में आप pin generate करेंगे यही pin हर बार किसिस को Payment करते समय आपको डालना पड़ेगा |
UPI कैसे काम करता है
यह पैसे Transfer करने बेहत आसन तरीका है | UPI से पैसे एक Bank Account से दुसरे Bank Account में कुछ ही Second में Transfer हो जाता है क्युकि यह IMPS (Immedaite Payment Service System) पर काम करता है | इस सिस्टम की खास बात यह है की यह हर समय काम करता है और आप इसकी मदद से कभी की पैसे का लेन देन कर सकते है |
IMPS क्या है और ये कैसे काम करता है उनलोगों को अच्छे से पता होगा जो किसी भी Bank का Internet Banking इस्तेमाल करते है | हालांकि आज के समय में Small Transaction के लिए लोग Internet Banking की अपेक्षा UPI को अधिक इस्तेमाल कर रहे है |
इसका कारण यह है की Internet Banking से ये Payment करने के लिए आपको हर बार अपने Internet Banking में login करना पड़ता है और जिसको भी पैसे भेजने है उनके सभी detail जैसे नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code जैसी जानकारी भरनी पड़ती है पर UPI App आपको केवल उस व्यक्ति की UPI ID देनी होती है और कितने पैसे Transfer करने है वो भर कर Proceed to Pay करने मात्र से ही पैसे आप के Bank Account से सामने वाले के Bank Account में Transfer हो जाता है ओंर वो भी कुछ हे Second में |
हालांकि UPI App से एक बार में Maximum 1 लाख रूपए तक transfer कर सकते है और हर बार transfer करने पर 50 पैसे का charge कटता है | लेकिन अगर आपका काम कम समय में और आसानी से हो जाये तो 50 पैसे की कोई कीमत नहीं है |
UPI की विशेषताएं
- UPI, IMPS (Immedaite Payment Service System) पर काम करता है इसलिए यह हर समय (24*7) काम करता है
- एक UPI ID से आप किसी भी Bank के Customer को पैसे Transfer कर सकते है
- इसमें जिनको पैसे भेजने है उनका सारा Detail नहीं देना होता केवल UPI ID की जरुरत होती है
- UPI बहुत ही तेज और सुरक्षित है
- UPI सरकार की निगरानी में काम करता है इस लिए इससे अधिकतर सरकारी Paymnet किये जा सकते है |
- पैसे मांगने के लिए आप किसी को Request भी भेज सकते है |
- UPI आपको किसी User की सिकायत करने का भी Option देता है
UPI से हमें कैसे फायदा होता है
- Money Transfer में आसानी
- Money Receive करने में आसानी
- Bank balance check करना बहुत ही आसन है
- पैसे मांगने के लिए Request भे सकते है
- Past Transaction का पूरा विवरण
- बरोसेमंद और आसन

List of UPI Supported Bank
- State Bank of India
- Bank of Baroda
- Panjab Nation Bank
- Union Bank of India
- Allahabad Bank
- IDBI Bank
- ICICI Bank
- Vijaya Bank
- Standard Chartered Bank
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Catholic Syrian Bank
- DCB
- IDFC
- UCO Bank
- United Bank of India
- IndusInd
- Federal Bank
- Karnataka Bank KBL
- South India Bank
- TJSB
- RBL Bank
- Yes Bank
- HSBC
- OBC
Best UPI Apps कौन कौन से है
- BHIM UPI
- PhonePe
- Gpay
- SBI Pay
- ICICI Pockets
- Paytm
- UCO UPI
- Baroda UPI
- Union Bank UPI App
- PNB UPI
- Vijaya UPI
- Yes UPI
- eMpower Canara Bank UPI
- Amazon Pay
UPI (Unified Payment Interface) से सम्बंधित FAQs
1. UPI क्या है ?
यूपीआई (UPI) का पूरा नाम Unified Payment Interface है यह एक Online Payment System है जिसकी मदद से आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यह NPCI द्वारा संचालित किया जाता है |
2. कौन सा UPI App सबसे अच्छा है ?
वैसे तो Google Play Store पर बहुत सारे U|PI Apps है लेकिन उसमें से कुछ UPI इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है | जैसे BMIM UPI, PhonePe, SBI Pay | हालांकि अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग UPI Apps सही हो सकता है |
3. क्या UPI App फ्री है ?
जी हां यूपीआई ऐप इस्तेमाल करने के कोई पैसे नहीं लगते हैं | हालांकि हर बार Payment करने पर 50 पैसे का चार्ज करता है देना पड़ता है |
4. क्या User केवल अपने ही बैंक का UPI App डाउनलोड कर सकता है ?
यह जरूरी नहीं है कि यूजर केवल अपने ही बैंक का यूपीआई एप डाउनलोड करें | वह किसी भी बैंक का UPI App Downlaod करके इस्तेमाल कर सकता है UPI App में अकाउंट बनाने के लिए एटीएम की Detail की आवश्यकता होती है |
5. UPI PIN क्या होता है ?
UPI PIN एक ऐसा सिक्योरिटी पासवर्ड है जो UPI App पर अकाउंट बनाते समय Create किया जाता है इस पिन का उपयोग किसी भी पेमेंट को Authorise करने के लिए किया जाता है |
6. क्या 1 User 1 से ज्यादा UPI App इस्तेमाल कर सकता है ?
जी हां यह User की मर्जी के ऊपर है वह कितने UPI App का इस्तेमाल करता है User एक या एक से ज्यादा कितने भी UPI App इस्तेमाल कर सकता है |
7. अगर किसी User का UPI Transaction फेल हो जाए हो जाने के बावजूद भी पैसे Account से Debit हो जाए तो क्या होगा ?
इस परिस्थिति में पैसे User के पैसे User के Account में 1 घंटे के भीतर लौट आते हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो User अपने बैंक के Customer Care Number से संपर्क कर सकता है |
8. UPI कौन-कौन से Mobile Platform पर इस्तेमाल किया जा सकता है ?
UPI इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Smartphone होना चाहिए क्योंकि UPI Androidऔर IOS दोनों तरह के मोबाइल प्लेटफार्म को Support करता है |
9. क्या बैंक Holiday के दिन भी UPI से Payment किया जा सकता है ?
जी हां बिल्कुल UPI से आप किसी भी दिन और किसी भी समय Payment कर सकते हैं क्योंकि Payment IMPS टेक्नोलॉजी पर काम करता है |
10. अगर User, Payment करते समय गलत UPI PIN डाल दे तो क्या होगा ?
अगर User, Payment करते समय गलत UPI PIN का इस्तेमाल करता है तो ट्रांजैक्शन फेल हो जाएगा |
समापन
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की UPI क्या है ? What is UPI in Hindi? UPI कैसे काम करता है ? और इसका उपयोग कैसे किया जाता है |
अगर आपो अच्छे से समझ में आ गया हो कि UPI क्या होता है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये |
इसे भी पढ़ें
Low Investment Business Ideas (Hindi) | कम पूँजी में 101 नया बिज़नेस आइडियाज
Business Tips and Tricks for Success in Hindi | Business में सफलता के 10 नियम
Online Business Ideas in Hindi |ऑनलाइन कमाई के लिए 10 बिज़नेस आइडियाज
Amazon Seller Kaise Bane ? अमेज़न पर सामान कैसे बेचें ?
Google se paise kaise kamaye ? जानिए 5 tarike हिंदी में
दोस्तों हम इस वेबसाइट में Business Tips, Money making tips, Business ideas, sarkari yojna, Business motivation आदि से सम्बंधित नए नए और बेहतर Content लाते रहते है | अगर आपको हम पोस्ट पसंद आता हो तो आप हमारे ब्लॉग को subscribe करे |
आप हमे हमारे अन्य Social site पर भी FLow Investment Business Ideas (Hindi) | कम पूँजी में 101 नया बिज़नेस आइडियाजollow कर सकते है –
Facebook Page – https://www.facebook.com/businessjano/
Pinterest – https://www.pinterest.com/businessjano/
Twitter – https://twitter.com/BusinessJano
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सत्यजीत सिंह है | मै एक GST Practisnor और Business Consultant हु | Education की बात करू तो मैंने Allahabad State University से LLB किया है | मुझे नयी नयी Information शेयर करना और लोगों की मदद करना अच्छा लगता है इस लिए Blogging करता हु | businessjano.com पर आपने और हमें पढने के लिए आप का शुक्रिया |