आज के समय में हर किसी व्यक्ति के पास Bank Account है और RBI के नियमानुसार हर किसी व्यक्ति को अपना Pan Card अपने Bank Account से लिंक करना अनिवार्य है | इसी लिए इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Pan Card Ko Bank Account se Kaise Link Kare |
अगर आपने भी अभी तक अपना पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है या लिंक करने में आपको कोई कठिनाई हो रही है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | क्युकि इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे 3 तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपना Pan Card अपने Bank Account से आसानी से Link कर पाएंगे |
Pan Card को Bank Account से link करना क्यों है जरुरी
भारत सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने और लोगों के Transaction पर नजर रखने के लिए Pan Card को Bank Account से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है |
तो अगर आप ने भी अभी तक अपना पैन कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है तो आप 50,000 से ज्यादा का लेनदेन नहीं कर पाएंगे और हर बार 50,000 से अधिक का लेनदेन करने के लिए Pan Card देना पड़ेगा |
इस नियम के चलते अगर आप अधिक दिन तक अपना Pan Card अपने Bank Account के साथ Link नहीं करते है तो आपका Bank Account कुछ समय बाद Block कर दिया जाएगा जो केवल Pan Card Link कराने के बाद ही खुलेगा |
Pan Card Ko Bank Account se Kaise Link Kare
यहां मैं आपको ऐसे 3 तरीके बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप कभी भी अपना पैन कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं | अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं कराया है तो आपको इनमे से जो भी तरीका पसंद आये आप उस तरीके को अपनाकर अपना पैन कार्ड अपने बैंक खाते से जल्द से जल्द लिंक करा लें |

ऑनलाइन Pan Card को Bank Account से कैसे लिंक करें
अगर आपके पास Interenet Banking है तो आप घर बैठे Online Pan Card को Bank Account से लिंक कर सकते है | इसके लिए आपको निम्न Process से गुजरना पड़ेगा |
- सबसे पहले आपका जिस Bank में Bank Account है उस बैंक की Website पर जाएं |
- अब यहां अपने User Id और Passward की मदद से अपना Interenet Banking Login लॉगिन करें |
- Login करने के बाद आपको ऊपर ही e-Services का Option मिलेगा वहाँ क्लिक करें |
- यहाँ आप को PAN Registration का एक Option मिलेगा वहाँ क्लिक करें |
- अब आपसे आपका Profile Passward पूछा जायेगा | Profile Passward डाल कर Enter करें |
- यहाँ आपको आपका Pan Number पूछा जायेगा | अपना Pan Number डाल कर Submit करें
- बधाई हो आप का Pan Number आपके Bank Account से कुछ ही देर में link हो जायेगा |
मोबाइल से पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है लेकिन आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो आप घर बैठे केवल एक Phone Call से अपना पैन कार्ड अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करवा सकते हैं |इसके लिए आपको निम्न Process से गुजरना पड़ेगा |
- सबसे पहले आपका जिस भी बैंक में बैंक अकाउंट है उस बैंक के Customer Care Number पर अपने Registered Mobile Number से कॉल करें |
- यहां IVR Menu के माध्यम से Customer Care Support का चुनाव करें |
- एक बार Customer Care Support से संपर्क हो जाने पर उन्हें अपना Pan Number आपके Bank Account से लिंक करने को कहें |
- Customer Care Executive आपके Account Varification के लिए आपसे आपके Bank Account Related कुछ सवाल पूछेगा | उन्हें सारी जानकारियां सही सही उपलब्ध कराएं |
- आपके Bank Account Related बताई गई जानकारी सही होने पर Customer Care Executive आपके Request को Approve कर देगा और मैसेज के द्वारा आपको Request Number भेजेगा
- इतना करते ही कुछ ही घंटों में आपका पैन कार्ड आपके बैंक अकाउंट से सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा |
बैंक शाखा में जा कर पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करवाएं
अगर आपके पास Internet Banking नहीं है या आपका मोबाइल नंबर आपके Bank Account के साथ लिंक नहीं है तो आप अपने बैंक की शाखा (Bank Branch) पर भी जाकर अपने Pan Card को अपने Bank Account के साथ लिंक करवा सकते हैं |
- बैंक शाखा में जा कर पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराने के लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना होगा |
- सबसे पहले आपको अपने बैंक जाकर KYC (Know Your Customer) Form लेनी है और उसमे पूछी जाने वाली सारी जानकारी ध्यान से भरनी है |
- KYC Form में जो जानकारी आप से पूछी जाएगी इसमें मुख्य रूप से आपके बैंक का नाम, शाखा, आपका नाम, आपका बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर होता है |
- KYC Form को पूरा भरने के बाद फार्म के अंत में अपना Signeture जरूर करें और उसके साथ अपने Aadhar Card और Pan Card की फोटो कॉपी Attech करें |
- अब अपने Compelete KYC Form को बैंक में जमा कर दें |
- इतना करने के बाद आपका पैन आपके बैंक अकाउंट के साथ 7 दिनों के अंदर लिंक हो जाएगा |
समापन
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की Pan Card को Bank Account से कैसे link करें |
| Pan Card को Bank Account से link करने के कौन कौन से तरीके है |
दोस्तों अगर आपको अच्छे से समझ में आ गया हो कि Pan Card ko Bank Account se kaise link किया जाता है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और इस पोस्ट को जरुरतमंदो को भी जरुर शेयर करें |
इसे भी पढ़ें
Aadhar Card download कैसे करे (ऑनलाइन)
Mobile से Aadhar Card कैसे निकाले/download करे
Aadhar card se loan kaise le हिंदी में जानकारी 2021
Pan Card Kaise Banaye केवल 10 मिनट में
UPI क्या है और यह कैसे काम करता है
दोस्तों हम इस वेबसाइट में Business Tips, Money making tips, Business ideas, sarkari yojna, Business motivation आदि से सम्बंधित नए नए और बेहतर Content लाते रहते है | अगर आपको हम पोस्ट पसंद आता हो तो आप हमारे ब्लॉग को subscribe करे |
आप हमे हमारे अन्य Social site पर भी FLow Investment Business Ideas (Hindi) | कम पूँजी में 101 नया बिज़नेस आइडियाजollow कर सकते है –
Facebook Page – https://www.facebook.com/businessjano/
Pinterest – https://www.pinterest.com/businessjano/
Twitter – https://twitter.com/BusinessJano
Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सत्यजीत सिंह है | मै एक GST Practisnor और Business Consultant हु | Education की बात करू तो मैंने Allahabad State University से LLB किया है | मुझे नयी नयी Information शेयर करना और लोगों की मदद करना अच्छा लगता है इस लिए Blogging करता हु | businessjano.com पर आपने और हमें पढने के लिए आप का शुक्रिया |