Low investment business ideas in Hindi सोचना और सुरु करना तो सभी लोग चाहते है लेकिन कम खर्च में न्यू बिज़नेस आइडियाज तलाश करना इतना भी आसन नहीं है | नया बिज़नेस सुरु करने में लोगो के सामने कई तरह की समस्या आती है | इसमें से एक समस्या, हजारो कम पूँजी वाले बिज़नेस में से कौन सा business idea आपके लिए सबसे सही है इसकी पहचान करना है |
अगर आप भी Low Investment Business सुरु करना चाहते है तो आप सही जगह पर आ चुके है | इस पोस्ट में मै आपको 101 low investment business ideas in Hindi के बारे में बताने वाला हु | इस पोस्ट को पढने के बाद आप कम पैसे में ज्यादा कमाई करना सिख ही जायेंगे |
Low Investment Business Ideas हिंदी में
अगर आप एक बिज़नेस में नए है या कोई नया व्यवसाय सुरु करना चाहते है तो मेरी सलाह है की आपको हमेशा Low Investment वाले Business Ideas से ही सुरु करना चाहिए और ऐसा मै इस लिए कह रहा हु क्योकि अगर आप भारत और दुनिया से सबसे बड़े उद्योगपतियों को देखेंगे तो आप पाएंगे की उनमे से अधिकतर ने अपने Business की सुरुवात कम पूंजी वाले बिज़नेस आइडियाज से ही की थी |
अब मैं यहाँ उन Business Ideas की लिस्ट दे रहा हु जिसे आप बहुत ही Low Investment में सुरु कर सकते है |
लो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आइडियाज के लाभ
बिज़नेस की सुरुवात Low Investment Business से सुरुवात करने के कई सारे फायदे है |
पहला : अगर आप business में नए है तो जरुर ही आपको उस Business की कम पकड़ या अनुभव होगी इस परिस्थिति में अगर आप किसी chhota mota business जो low investment में हो जाये सुरु कर सकते है | जब आपको अपने Business Industry की अच्छी समझ हो जाये तो अपना बिज़नेस बड़ा कर सकते है |
दूसरा : अगर आप Low Investment Business से अपने Business की सुरुवात करते है तो आपके जोखिम के मात्र भी कम होगी |
तीसरा : दोस्तों अगर आप कम खर्च वाले बिज़नेस से सुरुवात करते है तो आप अपने व्यवसाय Business की देखभाल भी अच्छे से कर पाएंगे | और अच्छी खासी कमाई भी कर पाएंगे |
Best Low Investment Business Ideas in Hindi
अब हम ऐसे कुछ Low Investment Business के बारे में विस्तार में समझेंगे जिसे आप कभी भी सुरु कर सकते है और पैसे कमा सकते है |
Grocery Store (किराना की दुकान)
किराना की दुकान low investment business में सबसे अधिक फेमस है | इसका कारण यह है कि Grocery store सुरु करने के लिए को Special tallent की जरुरत नहीं होती |
Grocery store की जरुरत हर जगह है आप जहाँ भी रहते है उस क्षेत्र में ग्रोसरी स्टोर खोल सकते है | Grocery store सुरु करने के लिए आप MSME से loan भी ले सकते है |
Candle Making Business (मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस)
आजकल मोमबत्ती का बाजार में बहुत अधिक डिमांड है, चाहे वह किसी का birthday हो या कोई छोटा मोटा सेलिब्रेशन है समय लोग candle का इस्तेमाल कर रहे है |
अगर आप एक laghu udyog business सुरु करना चाहते है तो आप Candle making मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय सुरु कर सकते है | दोस्तों अब तो Fancy candle का जमाना है जिसे लोग पसंद भी कर रहे है |
इसलिए मेरा मानना है कि Candle making business से रुरु करके आप अच्छी आमदनी कर सकते है |
Medical Store (मेडिकल स्टोर बिज़नेस)
मेरे इक दोस्त ने मुझसे पूछा की 2 lakh me konsa business kare. जानते है मैंने उसे Medical store की सुरुवात करने की सलाह दी | इसके पीछे एक कारण है |
अगर लोगो के पास कैसे काम तो लोग सभी चीजो में कटौती कर सकते है लेकिन दवाओ में कटौती नहीं कर सकते | क्युकी दवायें लोगो की Essential goods है |
Chips Making Business (चिप्स मेकिंग बिज़नेस)
आज कल के लोग jung food खाना बहुत पसंद करते है खास करके छोटे बच्चे और युवा वर्ग | ऐसे में Chips making Business आपके लिए एक बेहतरीन business option बन सकता है |
Chips making बिज़नेस की खास बात यह है की आप चिप्स की ढेर सारी varity बना सकते है | जैसे आलु का चिप्स (potato chips) केला का चिप्स (Banana chips) आदि |
चिप्स बनाने का व्यवसाय सुरु करने के लिए आपको FSSAI regestration लेना होगा |
Sweet Parlor Business (स्वीट पार्लर बिज़नेस)
Sweet parlor Business उन लोगो के लिए सही है जो शहरों में या शहर के नजदीक रहते है इसका कारण यह है की शहरों में Dairy Product की मांग ज्यादा होती है |
स्वीट पार्लर में आप दूध, पनीर, चिजऔर, Ice Cream और दूध से बनी Sweets बेच सकते है | दूध की सप्लाई के लिए आप आस-पास के गावों में जा कर किसानो और Dairy Forms से संपर्क कर सकते है |
Sweet parlor Business सुरु करने के किये आपको FSSAI में रजिस्ट्रेशन कारण अनिवार्य है |
Party Organizing Business (पार्टी ओर्गानिज़िंग बिज़नेस)
आजकल लोगो के पास पैसे तो है पर समय नहीं है जिसके कारण लोग छोटी मोटी Birthday Party से ले कर बिज़नेस पार्टी तक के लिए Party organizer को hire करते है | और मजे की बात तो यह है की अब यह बड़े पैमाने पर हो रहा है |
अगर आप शहरों में रहते है और पुराने बिज़नेस से hatke business ideas की तलाश में है तो Party organizing Business आपके लिए सही business हो सकता है |
Soap Making business (शोप मेकिंग बिज़नेस)
Soap यानी साबुन आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति की ऐसी जरुरत बन चुकी है जिसके बिना एक दिन भी गुजारा करना कठिन है | यह एक अच्छा small business idea है |
यही नहीं अब तो हर काम के लिए अलग अलग Soap यानी साबुन आ चुके है जैसे नहाने का साबुन, कपडे धोने का साबुन, बर्तन धोने का साबुन, कुत्तो का साबुन, हर्बल साबुन, आदि |
Soap making business कम पैसे में सुरु तो किया जा सकता है लेकिन सोप मेकिंग बिज़नेस में अधिक opportunity के साथ साथ अधिक competition भी है |
Popcorn Making Business (पॉपकॉर्न मेकिंग बिज़नेस)
अगर आप के पास पैसे की बहुत कमी है और आप low investment में किसी small business idea की तलाश में है तो आप Popcorn making business सुरु करें | इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप गांव में रहते है शहर में Popcorn की demand हर जगह है |
Popcorn बनाने की मशीन आपके शहर में ही आसानी से मिल जाएगी | पॉपकॉर्न बेचने के लिए भी आपको किसी दुकान को किराये पर लेने की जरुरत नहीं है आप सड़क के किनारे अपना Popcorn stall लगा सकते है |
Paper Cup and Plate Making Business (पेपर कप प्लेट मेकिंग बिजनेस)
दोस्तों Paper के बने cup और plate की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और आगे भी बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि आज के समय में लोग जागरूक हो रहे हैं और वे इको फ्रेंडली सामान को ही इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं |
यही नहीं सरकार भी प्लास्टिक से बने कप और प्लेट को बंद कर रही है पेपर कप प्लेट मेकिंग बिजनेस का लाभ यह है कि इस business में investment बहुत कम है और उसकी डिमांड सभी छोटे बड़े शहरों और गांव में है |
Buy and Sell Goods (बाई एंड सेल गुड्स)
आज के समय में लोगों का लाइफ स्टाइल बहुत ही चेंज हो चुका है आज किसी भी चीज को बहुत दिनों तक इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते खुद को और अपने घर को हमेशा नए फ्रेंड के हिसाब से अपडेट करना चाहते हैं |
फिर का फायदा उठाने के लिए बहुत सारे नए स्टार्टअप इसको हुए हैं जो पुराने सामान को खरीदने (Buy) और बेचने (Sell) का काम करते हैं OLX और Quikr सबसे बेहतरीन उदाहरण है |
यह बिज़नेस आईडिया बहुत ही बेहतरीन low investment business ideas in hindi है | इसे शुरू करके आप कम समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |
General Store (जनरल स्टोर बिजनेस)
अगर आप कम पैसे में Profitable Business सुरु करना चाहते है तो आप एक Genera store की दुकान खोल सकते है | जनरल स्टोर की दुकान एक महिला (Ledie) भी आसानी से सुरु कर सकती है | General store business सुरु करने के लिए 40 -50 हजार की पूंजी पर्याप्त होगी |
General store business सुरु करने के लिए आप MSME और aadhaar card से loan भी ले सकते है | जनरल स्टोर बिज़नेस एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है क्यूंकि इस व्यवसाय में loss होने के सम्भावना बहुत ही कम होती है |
जनरल स्टोर में आप रोजमर्रा की वस्तुए जैसे तेल, साबुन, पाउडर, क्रीम, छोटे मोटे Grocery item, stationery आदि रख सकते है |
Yoga Center (योग सेंटर)
स्वस्थ और फिट रहना सभी इक इच्छा होती है और आज के समय में लोग Health को लेकर जागरूक भी हो चुके है जिसके चलते yoga की डिमांड पिछले कुछ समय में बहुत बढ़ चुकी है |
अगर आपको योग का पूरा ज्ञान है तो आप yoga teacher बन सकते है | अब तो हर स्कूलों में भी yoga class और yoga teacher की व्यवस्था की जा रही है |
yoga teacher बनाना आज के समय में एक proffesion बन हुका है योग का अध्यापक बनाने के लिए आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है | कोर्स करने के बाद आप इस small business idea पर काम कर सकते है |
Graphics Designing Work (ग्राफ़िक देसिनिंग वर्क)
इन्टरनेट पर Graphics designing का चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है | अगर आपको desining आती है तो आप 6-12 महीने का Graphics designing course कर सकते है |
ग्राफिक्स designing से आप अच्छे अच्छे चार्ट, फोटो, पोस्टर, creative design आदि बना कर इन्टरनेट पर बेच सकते है | इस बिज़नेस आईडिया की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इससे घर बैठे इनकम कर सकते है |
Social Media Expert (सोशल मीडिया एक्सपर्ट)
हाल के कुछ वर्षो में Social media जैसे Facebook, Instagram, YouTube, Twitter, Telegram आदि| का इस्तेमाल बहुत बढ़ चूका है | Social media का प्रभाव इतना अधिक है की सरकारों ने भी इसपर चलने वाले खबरों पर ध्यान देना सुरु कर दया है |
सोशल मीडिया अब केवल personal use तक सीमित नहीं है अब तो कंपनियां अपना advertisement करने और मार्केटिंग (मार्केटिंग) करने के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है |
अगर आप Social media expert है तो आप भी यह Ziro investment business सुरु कर सकते है |
Mobile Repairing (मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस)
देस्तो आपने भी मह्सुश किया होगा की पिछले कुछ सालों में Mobile यूजर्स की संख्या कितनी तेजी से बढ़ी है | एक अनुमान के मुताबिक अगले एक साल में 20 करोड़ नए Smart Phone भारत में ख़रीदे जायेंगे |
अब इससे आप भी समझ सकते है की मोबाइल इस्तेमाल करने वालो की संख्या जितनी अधिक होगी mobile repairing करने वालो की जररत भी ऊतनी ही अधिक होगी | अगर आप कम पैसे में small business idea की तलाश में है तो ये व्यवसाय आप के लिए है |

Tent House Business (टेंट हाउस बिजनेस)
किसी की शादी हो या कोई छोटा मोटा फंक्शन हो हर जगह जिस चीज की जरूरत होती है वह है टेंट हाउस | अगर आपके घर छोटा-मोटा फंक्शन पड़ जाए तो उसके लिए आप को किराए पर बर्तन, कुर्शी, चारपाई. सोने के लिए रजाई गद्दे आदि की आवश्यकता होती है |
जो की बिना किसी tent house की बद्द के नहीं हो सकता ऐसे में tent house business शुरू करना आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता है और यह कोई छोटा मोटा बिजनेस नहीं है इस बिजनेस से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |
RO Water Supply (पानी सप्लाई बिजनेस)
दोस्तों क्या आप इस धरती पर किसी प्राणी को जानते हैं जो बिना पानी पिए रह सकता है ? जवाब है नहीं | धरती पर रहने वाले सभी जीव जंतु को पानी की आवश्यकता होती है | पानी सप्लाई का बिज़नेस बेहतरीन new business ideas in Hindi में से एक है |
ठीक इसी आवश्यकता को आप अपने लिए एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी बना सकते है | RO water supply के लिए आप अपने शहर के शोपिंग मॉल, छोटे बड़े दुकान, कोचिंग इंस्टिट्यूट, से समपार कर सकते है और उन्हें सप्लाई कर सकते है |
Hair Salon Service Business (बाल काटने का बिजनेस)
दोस्तों क्या आप किसी ऐसे नाई को जानते हैं जो सैलरी लेकर महीने पर बाल काटता है मुझे उम्मीद है आपका जवाब होगा नहीं | इसका कारण क्या है हेयर कटिंग सैलून बहुत ही low investment की जरूरत होती है और अगर आप Hair salon खोलते हैं तो आप हर महीने अच्छी खासी कमाई जरूर कर पाएंगे |
कटिंग सैलून का बिजनेस आइडिया कोई छोटा मोटा बिजनेस आईडिया नहीं है इस व्यवसाय में सड़क के किनारे बाल काटने वालों से लेकर हबीब जैसे ब्रांड भी काम कर रहे हैं |
Bakery Business (बेकरी बिजनेस)
अगर आप एक Long -Term business idea की तलाश में है तो आप Bakery Business कर सकते है | बेकरी बिज़नेस में लाभ यह है की यह बिज़नेस खाने पीने से सम्बंधित बिज़नेस है और खाने पीने के व्यवसाय में मंदी नहीं आती है |
Bakery Business अच्छे Profitable business ideas में इस लिए गिना जाता है क्युकी Bread, Tost, Biscuits, Snacks आदि आज के समय में हर घर की जरुरत बन चुकी है | और इसमें profit margin भी अधिक है |
Bakery Business आपके लिए बेस्ट manufacturing business ideas in hindi बन सकता है | आप इस business में Bread, Tost, Biscuits, Snacks आदि बनाकर market में sell कर सकते है |
Embroidery Business (एम्ब्रायडरी बिजनेस)
अगर आप एक महिला है तो आप gramin mahila udyog से जुड़े संस्थाओ से मदत ले कर Embroidery business की सुरुवात कर सकती है | इस प्रकार के संस्थाए आपको small loan से साथ साथ training दिलवाने में भी मदत करती है |
हालांकि यह जरुरी नहीं है की यह business केवल महिलायें ही कर सकती है इस बिज़नेस आईडिया को पुरुष भी अपना सकते है |
Vegetable Business Ideas (सब्जी बेचने का बिजनेस)
अगर आप मुझसे सलाह मांगे कि हमेशा चलने वाले बिज़नेस कौन कौन से है तो मै Vegetable selling का business ideas दूंगा | क्यूंकि इस तहर के बिज़नेस सभी परिस्थितियों में चलता ही है | सब्जी बेचने का व्यापार laghu udyog business का बेहतरीन उदाहरण है |

Top Manufacturing Business Ideas
दोस्तों हमने ऊपर बहुत सारे बेहतरी व्यवसाय के बारे में विस्तार से जाना | अब मै यहाँ कुछ Low Investment Business Ideas in Hindi की list दे रहा हु इसे भी ध्यान से देखें |
- Goods transport Low Investment Business Ideas in Hindi
- Tax Consultancy Business
- Accounting and bookkeeping service
- Labour dealership
- Construction material shop
- Jute chappal ka vyavsay
- Sarso tel mil
- इंटीरियर डेकोरेशन बिजनेस
- मॉस्किटो बैट बिजनेस
- हेल्थ जिम बिजनेस
- फ्रीलांसिंग बिज़नेस
- कैंडल मेकिंग बिजनेस
- थियेटर सिनेमा बिजनेस
- अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस
- Card printing business
- Catering Low Investment Business Ideas in Hindi
- Ice cream making business
- Embroidery Low Investment Business Ideas in Hindi
- Rajai gadde making business
- Home tuition business
- Home painting service business
- डांस क्लास बिजनेस
- टॉय बिजनेस
- सिक्योरिटी एजेंसी बिजनेस
- गिफ्ट स्टोर बिजनेस
- ड्राइविंग स्कूल बिजनेस
- चॉकलेट मेकिंग बिजनेस
- कूरियर बिजनेस
- Laundry business
- Photography business
- Tea stall Low Investment Business Ideas in Hindi
- Fast-food stall Business
- Bread making Business
- Plumbing Business
- Carpenter Business
- कॉल सेंटर बिजनेस
- लैंग्वेज ट्रांसलेट बिजनेस
- वर्चुअल असिस्टेंट बिजनेस
- चाइल्ड केयर बिजनेस
- कुकिंग क्लास बिजनेस
- क्राफ्ट आइटम बिजनेस
- रेस्टोरेंट बिजनेस
- Vegetable and fruit shop
- Computer repairing business
- Electronic gadgets repairing Business
- Xerox and bookbinding business
- Car washing business
- Animal feed production
- Jan Aushadhi centre
- गुड बिजनेस
- स्टेशनरी बिजनेस
- एलोवेरा बिजनेस
- ब्यूटी पार्लर बिजनेस
- ऑनलाइन selling बिजनेस
- कंप्यूटर रिपेयरिंग बिजनेस
- मनी ट्रांसफर बिजनेस
- Chalk making business
- Decoration Business
- Customer Service Center Grahak Seva Kendra
- Beauty Parlor
- solar business
- Rice mill Low Investment Business Ideas in Hindi
- Herbal plantation
- यूट्यूब चैनल
- इंस्टाग्राम प्फेरोडक्सट sell बिज़नेस
- बुक selling बिजनेस
- ब्रेकफास्ट लंच बिजनेस
- ग्रीन टी शॉप बिजनेस
- पापड़ बिजनेस
- मसाला बिजनेस
- Poultry Farming Low Investment Business Ideas in Hindi
- Fragment plantation
- Dairy form
- machli palan
- Goat farming
- Alovera forming
- Bee forming madhumakhi palan
- Insurance business
- बिंदी मेकिंग बिजनेस
- साइबर कैफे बिजनेस
- गवर्नमेंट फॉर्म फाइलिंग बिजनेस
समापन
दोस्तों इस पोस्ट में हमने 101 Low Investment Business Ideas in Hindi के बारे में जाना और जाना की कम पूंजी (Low Investment) कोई बिज़नेस कैसे सुरु कर सकते है | आपको इस सभी बिज़नेस आइडियाज में से जो भी बिज़नेस आइडिया सही लगे उसे चुन कर पैसे कमाना सुरु कर सकते है |
अगर आपको 101 Low Investment Business Ideas in Hindi से सम्बंधित कोई अन्य सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये हम आपके सवालो का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे |
और अगर आपको 101 Low Investment Business Ideas in Hindi का ये पोस्ट पसंद आया हो तो तो इस पोस्ट को अपने दोस्त मित्रो के बीच में जरुर शेयर करें और कमेंट करके बताये |
दोस्तों हम इस वेबसाइट में Business Tips, Money making tips, Business ideas, sarkari yojna, Business motivation आदि से सम्बंधित नए नए और बेहतर Content लाते रहते है | अगर आपको हम पोस्ट पसंद आता हो तो आप हमारे ब्लॉग को subscribe करे |
आप हमे हमारे अन्य Social site पर भी Follow कर सकते है –
Facebook Page – https://www.facebook.com/businessjano/
Pinterest – https://www.pinterest.com/businessjano/
Twitter – https://twitter.com/BusinessJano
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सत्यजीत सिंह है | मै एक GST Practisnor और Business Consultant हु | Education की बात करू तो मैंने Allahabad State University से LLB किया है | मुझे नयी नयी Information शेयर करना और लोगों की मदद करना अच्छा लगता है इस लिए Blogging करता हु | businessjano.com पर आपने और हमें पढने के लिए आप का शुक्रिया |
Awesome post !Thank you very much for posting this…..
Own your dream home @ Coimbatore……
For more info visit our Website……
Villas in Coimbatore