अगर आप एक किसान है तो Kisan credit card क्या है इसके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है | किसान क्रेडिट कार्ड भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है | इसके जरिये आप कृषि कार्यो के लिए loan भी ले सकते है |
इसके तहत देश के 2.5 करोड़ किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) दिए जायेंगे और इसके जरिये 2 लाख करोड़ की मदत सीधे किसानो को पहुचाई जाएगी |
आपको बता दे की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से किसान कृषि सम्बंधी जरूरतों के अलावा अपनी घरेलु जरूरते जैसे रोजगार और मत्श्य पालन के लिए भी short term loan ले सकता है |
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) छोटे किसानो के लिए सरकार द्वारा बनायीं गयी एक महत्वपूर्ण योजना है | Kisan credit card (KCC) का मूल उद्देश्य बैंकिंग प्रडाली के द्वारा किसानो की सही समय पर और समुचित मदद करना है | कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने किसानो को लाभ पहुचने के उद्देश्य से KCC को किसान सम्मान निधि के साथ जोड़ दिया है |
किसान क्रेडिट कार्ड का विवरण
सर्वप्रथम सन 1998-1999 में भारत सरकार द्वारा बरौर तोहफा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुरुवात की गयी थी | इस योजना का मूल उद्देश्य किसानो को उनकी कृषि सम्बंधी खर्चो के लिए न्यूनतम व्याज दर से ऋण प्रदान करना है |
किसान क्रेडिट कार्ड की सुरुवात भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के द्वारा की गयी थी इस स्कीम के तहत किसान कृषि उपकरणों खाद बीज कीटनाशको रसायनों आदि की खेती सम्बंधी जरूरतों की पूर्ति के लिए loan ले सकता है और फसल को बेच कर इस लोन को चुकता है सकता है |
किसान क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिलता है
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से किसान 50 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन ले सकता है | लेकिन भूमि के आधार पर एक किसान को कितना loan मिलेह यह तय होता है किसान की आय, क्रेडिट हिस्ट्री, कृषि योग्य भूमि के क्षेत्र, पिछली फसल के उत्पादन, भूमि की उर्वरता और खेत को फिर से कृषि योग्य बनाने में लगने वाली लगत के आधार पर | इसमें में मिलने वाले loan पर interest rate बहुत कम होती है |
KCC के तहत दिए जाने वाले लोन के दो प्रकार है पहला फल ऋण और दूसरा मियादी ऋण | चूँकि KCC 5 सालो के लिए वैध होता है अतः इन 5 वर्षो में कोई भी किसान 3 लाख तक का अल्पवादी फसल ऋण ले सकता है |
इसके अलावा 3 लाख के ऊपर आप जो भी ऋण लेते है उसे मियादी ऋण कहा जाता है |
Kisan credit card Eligibility
KCC के लिए ऐसा कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो किसान हो चाहे वो अपनी भूमि पर कृषि करता हो या किसी अन्य की भूमि पर | फसल उत्पादन से जुड़े लोग भी चाहे वो अकेला हो या समूह में हो, वो इसके लिए आवेदन कर सकते है |
ऐसे किसान, किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर बनवा सकते है यही नहीं भारत के किसी भी हिस्से में रहने वाला हर छोटा बड़ा किसान, KCC बनवा सकता है |
KCC सीधा किसान के bank account से link होता है | अगर आप किसान है तो यह कार्ड आपके पास भी होना चाहिए | और अगर नहीं है तो आप Online Kisan credit card बनवा सकते है |
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए
KCC के लिए आप निम्न चरणों में आवेदन कर सकते है –
- सबसे पहले आपको भारत सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जायें
- यहाँ से फार्म डाउनलोड करें |
- फार्म डाउनलोड करने के बाद जमीन के दस्तावेज और फसल के पूरी जानकारी भरें |
- इसके साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि क्या आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया है या नहीं |
- आवेदन फार्म भरने के बाद सबमिट करें | सबमिट करने के 15 के अन्दर सम्बंधित बैंक से कार्ड बनकर आपके घर पहुच जायेगा |

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज
इसका लाभ लेने के लिए आप निम्न दस्तावेजो को प्रस्तुत कर सकते है –
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे :- वोटर कार्ड , आधार कार्ड, पासपोर्ट, PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- निवास प्रमाण पत्र जैसे :- आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- भूमि के मालिकाना हक़ का रिकॉर्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- हलफनामा
किसान क्रेडिट कार्ड किस बैंक से बनवा सकते है
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के इच्छुक है तो आप निम्न बैंकों से बनवा सकते है |
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
- क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक
- को-ऑपरेटिव बैंक
- इंडस्ट्रियल डेवलोप्मेंट बैंक ऑफ़ इंडिया
Kisan credit card Interest Rate
सामान्यतः किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर व्याज की दर अन्य सभी प्रकार के loan से कम होता है | किसान को 3 लाख तक का short term फसल loan पर 7% की दर से व्याज देंना होता है | लेकिन आगे कोई किसान समय से पहले loan चूका देता है तो उसे व्याज दर में 3% की छुट दी जाती है | इस तरह व्याज का दर घाट कर 4% रह जाता है |
इसके अलावा मियादी ऋण पर व्याज की दर बैंक तय करती है इसकी कोई सीमा नहीं है |
Kisan credit card की विशेषताएं
- किसान क्रेडिट कार्ड पर interest rate बहुत कम होती है
- KCC में 1.6 लाख की व्याज पर किसान को जमीं गिरवी नहीं रखनी पड़ती है |
- इसमें सभी किसानो को ATM CUM Debit Card फ्री में दिया जाता है |
- किसानो के द्वारा समय से पहले लोंन को चुकता करने पर व्याज में छुट दिया जाता है |
- इसमें पशु पालन और दूध उत्पादन के लिए भी लोन दिया जाता है |
- कृषि अर्यो के दौरान किसी दुर्घटना में किसान की मृतु हो जाने पर 50 हजार तथा विकलांग हो जाने पर 25 हजार का मुवावजा दिया जाता है |
- दुर्घटना बीमा कवर कार्ड धारक के लिए 70 वर्ष के उम्र तक मान्य रहता है |
- यह कार्ड धारक के लिए एक परिचय पत्र के रूप में भी काम करता है
इसे भी पढ़ें
Work from home meaning in hindi
share market kya hai शेयर बाजार क्या होता है
Types of share capital in Hindi-अंशपूंजी कितने प्रकार के होते है
किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता
किसान क्रेडिट कार्ड एक बार बनवाने पर 5 सालो के लिए वैध होता है | इसे बनाने के बाद किसान को एक पासबुक दिया जाता है जिसमे किसान का नाम, उसके द्वारा लिया गया लोन, आदि की जानकारी दी हुई होती है |
किसान क्रेडिट कार्ड लोन फॉर्म डाउनलोड
KCC helpline number
दोस्तों मैंने सभी सम्बंधित helpline number की जानकारी जानकारी मैंने नीचे दिया गया है |
कस्टमर केयर नंबर
Toll-Free number – 1800 115 526
Tolled number – 0120 6025109
कस्टमर केयर नंबर Email-id
State Nodal Officers Email-Id
समापन
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की Kisan Credit Card kya hai और इससे लोन कैसे लिया जाता है तथा loan लेने के लिए कौन कौन से Documents की जरुरत पड़ती है |
उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ? और इसे कैसे बनवाए ? अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो कमेन्ट करके जरुर बताये | धन्यवाद् |
इसे भी पढ़ें
Pan Card Kaise Banaye केवल 10 मिनट में
Pan Card Ko Bank Account se Kaise Link Kare
UPI क्या है और यह कैसे काम करता है
दोस्तों हम इस वेबसाइट में Business Tips, Money making tips, Business ideas, sarkari yojna, Business motivation आदि से सम्बंधित नए नए और बेहतर Content लाते रहते है | अगर आपको हम पोस्ट पसंद आता हो तो आप हमारे ब्लॉग को subscribe करे |
आप हमे हमारे अन्य Social site पर भी Follow कर सकते है –
Facebook Page – https://www.facebook.com/businessjano/
Pinterest – https://www.pinterest.com/businessjano/
Twitter – https://twitter.com/BusinessJano
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सत्यजीत सिंह है | मै एक GST Practisnor और Business Consultant हु | Education की बात करू तो मैंने Allahabad State University से LLB किया है | मुझे नयी नयी Information शेयर करना और लोगों की मदद करना अच्छा लगता है इस लिए Blogging करता हु | businessjano.com पर आपने और हमें पढने के लिए आप का शुक्रिया |
My brother suggested I might like this website. He waas totally right.
This post actually mawde my day. You can noot imagine just how
much time I had spent for this information! Thanks!
Lego racing website universal cup holder
Hey there would you mind letting me know which web host you’re using?
I’ve loaded your blog in 3 completely different browsers and I must
say this blog loads a lot quicker then most.
Can you suggest a good internet hosting provider at a honest price?
Cheers, I appreciate it!