अगर आप शेयर बाज़ार में रूचि रखते है या शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहते है तो आपने Demat Account का नाम जरुर सुना होगा | क्या आपको पता है कि Demat Account kya hai ? अगर नहीं तो भी कोई घबराने की बात नहीं है क्योकि इस पोस्ट को पढने के बाद से आप ये पुरे विश्वास के साथ कहेंगे की हा अब मुझे Demat Account क्या है, Demat Account कैसे खोलें, और Demat Account के लाभ क्या है |
डिमैट अकाउंट क्या है
Demat Account भी हमारे Bank Account की तरह की एक Account है | फर्क सिर्फ इतना है की Bank Account में आपके पैसे रखे जाते है और Demat Account में आपके शेयर रखे जाते है | जब भी कोई व्यक्ति किसी कम्पनी में निवेश करने के लिए शेयर खरीदता है तो खरीदी जाने वाली शेयर बेचने वाले व्यक्ति के Demat Account से खरीदने वाले व्यक्ति के Demat Account में transfer कर दी जाती है |
Demat Account भी Bank Account की तरह Debit और Credit किये जाते है | SEBI ने निवेशकों को Fraud से बचने और शेयर में निवेश को आसन बनाने के उद्देश्य से शेयर को Demat Account में रखना अनिवार्य कर दिया | इस नियम के बाद से कोई भी कम्पनी Physical Form में शेयर जारी नहीं कर सकती है |
इसे भी पढ़ें ; IPO in Hindi:आईपीओ क्या है
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
Demat Account खोलने के लिए आप के पास PAN कार्ड होना आवश्यक है अगर आपके पास PAN Card नहीं है और Share Market में निवेश करना चाहते है तो आप घर बैठे भी PAN Card बनवा सकते है | PAN Card के अलवा आपको निम्न Documents रखनी चाहिए-
1. निवास का प्रमाण पत्र जैसे
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- बैंक स्टेटमेंट
- बिजली बिल
- रेंट एग्रीमेंट
- कॉलेज आईडी कार्ड
इसके आलावा आपके पास के दस्तावेज भी होना चाहिए-
2. पासपोर्ट साइज फोटो
3. Cancelled Ckeque
4. इनकम टैक्स रिटर्न
Demat Account कौन खोल सकता है
SEBI ने दो डिपॉजिटरी NSDL और CDSL को डिमैट अकाउंट खोलने के लिए अधिकृत किया है | इन दोनों डिपॉजिटरी के अधीन बहुत सारे डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट काम करते हैं | आप अपना डिमैट अकाउंट डिपॉजिट डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए इन depository participants से संपर्क कर सकते है |
Ddepository participants कोई Bank, Broker या कोई अन्य Financial Institution हो सकता है | तो अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो आप अपना demat account अपने बैंक के साथ link करा सकते है |
इसे भी पढ़ें ; शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे
डिमैट अकाउंट कैसे खोलें
किसी भी व्यक्ति को डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कुछ Steps Follow करने होते है जो की इस प्रकार से है –
1. सबसे पहले आप अपने लिए एक सही स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करेंगे |
2. आप का स्टॉक ब्रोकर आपको एक फॉर्म देगा जिसमे आपको अपना नाम, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर करना होता है |
3. अब आपका ब्रोकर आपको contract की copy और Power of attorny देगा जिसे आपको अच्छे से पढने के बाद ही उसपर अपने हस्ताक्षर करना है |
4. अब आपको डिमैट अकाउंट खोलने और उसके रख रखाव में लगने वाला सालाना शुल्क देना होता है | अब सारे डॉक्यूमेंट सही होने पर आपके स्टॉक ब्रोकर द्वारा आपका डिमैट अकाउंट मान्य कर दिया जायेगा |
5. इतना होने के बाद आपके Demat Account को email के जरिये online varify किया जायेगा |
6. online varify पूरा होने के बाद आपका डिमैट अकाउंट खुल जायेगा और आपको एक यूनिकDemat Account Number दिया जायेगा |

Demat Account क्यों होना चाहिए
SEBI ने अपने नियमों में बदवाल करते हुए ये निर्देश दिया की कोई भी कम्पनी Fhysical Form में शेयर जारी नहीं कर सकती है | इस नियम के बाद से सभी कम्पनी अपने शेयर केवल Demat Form में ही बेच सकते है | इस लिए अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना Demat Account खोलवाने की जरुरत है |
इसे भी पढ़ें : Share capital in Hindi
डिमैट खाता कैसे काम करता है
Demat Account भी आपके बैंक कहते के तरह ही काम करता है | जब आप कोई शेयर खरीदते है तो आपके डिमैट खाता को Trading के 2 दिन के भीतर क्रेडिट कर दिया जाता है और जब आप कोई शेयर बेचते है तो ठीक उसी तरह आपके Demat Account को Debit कर दिया जाता है |
अपने शेयर बेचने के लिए आप को बेचे जाने वाले शेयर का Detail बर्के अपने Broker के देना होता है जिसके बाद ही आपके शेयर बेचे जाते है | शेयर बिकने के बाद शेयर के पैसे आपके Account में क्रेडिट हो जाता है |
डिमैट अकाउंट खोलने के लाभ
1. आपके Share, Stock Bond,Mutual Fund आदि को डिमैटेरियलाइज्ड फॉर्मेट में रखना आसान है |
2. डिमैट अकाउंट में आपके शेयर डिमैटेरियलाइज्ड फॉर्मेट में रखे जाते हैं जिनकी ऑनलाइन सिक्योरिटी होती है जो अच्छी बात है |
3. डिमैट अकाउंट में शेयर होने से इनके खोने या खराब होने की कोई संभावना नहीं होती है |
4. डिमैट अकाउंट से से खरीदने और बेचने में काफी आसानी होती है |
5. डिमैट अकाउंट को खोलना और बंद करना काफी आसान है |
6. डिमैट अकाउंट खोलने और उसके रखरखाव का शुल्क बहुत ही कम होता है |
7. डिमैट अकाउंट से आपके शेयर के चोरी होने की संभावना नहीं होती है |
8. शेरहोल्डर की मृत्यु होने पर शेयर को उसके उत्तराधिकारियों तक आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है |
इसे भी पढ़ें : Share क्या है | What is Share in Hindi
Demat Account खोलने से पहले किन बातों का रखें ख्याल
शेयर बाजार में निवेश करते समय हर किसी को सावधानी बरतनी जरूरी है चाहे वह शेयर बाजार में कितना ही निपुण क्यों ना हो सावधानी रखने की आवश्यकता उस समय और अधिक हो जाती है जब आप शेयर बाजार में नए हैं या शेयर बाजार में निवेश करने का विचार कर रहे हैं अगर आप एक नया डिमैट अकाउंट खोलने के बारे में जानना चाहते हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि आप शेयर मार्केट में नए है ऐसे में आपको डिमैट अकाउंट खोलते समय भी निम्न बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए-
- अपने ब्रोकर का चुनाव करते समय विशेष सावधानी रखें |
- पता करें कि वह फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है या डिस्काउंट ब्रोकर है या बैंक आधारित स्टॉक ब्रोकर है |
- यह देखें कि आपका ब्रोकर ऑफलाइन सर्विस देता है या नहीं |
- खाता खोलने की प्रक्रिया कितनी सरल है |
- यह भी देखें कि खाता खोलने के लिए आपका ब्रोकर आपसे कितना फीस चार्ज कर रहा है |
- अपने स्टॉक ब्रोकर का प्रोफाइल जरूर चेक करें और अन्य लोगों से उसके बारे में राय लें |
- किसी भी शेयर को खरीदते समय अपने स्टॉक ब्रोकर से सलाह जरूर लें लेकिन उसकी सलाह कि अपने स्तर पर भी जांच करें |
- आपके स्टॉक ब्रोकर का कस्टमर सर्विस कैसा है इसका बात का भी ध्यान रखें |
समापन
इस पोस्ट में हमने जानने का प्रयास किया की Demat Account kya hai, डिमैट अकाउंट कैसे खोल सकते है और इसके लाभ क्या क्या है | हमने इस पोस्ट में Demat Account से सम्बंधित जानकारी बहुत ही आसन शब्दों में देने का प्रयास किया है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा |
हालांकि आपको SEBI का शेयर को डिमैटेरियलाइज्ड फॉर्मेट में रहने का निर्णय कैसा है हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये |
दोस्तों हम इस वेबसाइट में Business Tips, Money making tips, Business ideas, sarkari yojna, Business motivation आदि से सम्बंधित नए नए और बेहतर Content लाते रहते है | अगर आपको हम पोस्ट पसंद आता हो तो आप हमारे ब्लॉग को subscribe करे |
आप हमे हमारे अन्य Social site पर भी Follow कर सकते है –
Facebook Page – https://www.facebook.com/businessjano/
Pinterest – https://www.pinterest.com/businessjano/
Twitter – https://twitter.com/BusinessJano
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम सत्यजीत सिंह है | मै एक GST Practisnor और Business Consultant हु | Education की बात करू तो मैंने Allahabad State University से LLB किया है | मुझे नयी नयी Information शेयर करना और लोगों की मदद करना अच्छा लगता है इस लिए Blogging करता हु | businessjano.com पर आपने और हमें पढने के लिए आप का शुक्रिया |