Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?
क्या आप जानना चाहते हैं कि Affiliate Marketing kya hai. हालांकि आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनको Affiliate Marketing क्या है इसके बारे में थोड़ा बहुत जानकारी होगा लेकिन हमारा प्रयास यह है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Affiliate Marketing के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी मिल जाए जिससे आप एक अच्छे Affiliate Marketer बन सकें | इस बात से कोई नहीं नाकार सकता कि दुनिया इंटरनेट की तरफ मुड़ रही है और सभी लोग इंटरनेट के जरिए ही काम करना पसंद करते हैं चाहे वह Online Shopping हो या Online Selling हो | Health Related समस्या हो या business consultancy हो हर समस्या का समाधान लोग Online Internet की मदद से ही खोजने का प्रयास कर रहे है |
ऐसे में Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing कैसे काम करता है, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, इन सभी चीजों के बारे में आपको पता होना बहुत ही आवश्यक है ? आपने भी यह महसूस किया होगा कि सभी Business Online आ रहे है | लोग e-commerce वेबसाइट बना कर Goods और Service को online बेच रहे है और यही कारण है की Affiliate Marketing का डिमांड इतना बढ़ चूका है और जिन लोगो को Affiliate Marketing आती है वे लोग आज के समय में घर बैठे पैसे कमा रहे है |
Affiliate Marketing kya hai ?
Table of Contents
एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का तरीका है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट यूट्यूब चैनल फेसबुक टेलीग्राम इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से बेचते हैं जिसके बदले वह कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है |
इक प्रोडक्ट बेचने पर आपको कितना कमीशन मिलेगा ये यह उस प्रोडक्ट के प्रकार, उसकी कीमत, और कंपनी के नियम पर निर्भर करता है हालांकि अधिकतर कंपनिया कमीशन की दर 5% से 10% तक रखती है |
एफिलिएट मार्केटिंग में पैसे आपके Sale पर निर्भर करता है इस लिए जरुरी है आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेचें | प्रोडक्ट बेचने के लिए आप YouTube Channel, Blog, Facebook Page, Telegram Channel, Instagram, WhatsApp आदि का इस्तेमाल कर सकते है |
इसे भी पढ़ें : Instagram se paise kaise kamaye
Affiliate Marketing कैसे काम करता है
हर कम्पनी चाहती है की उसके Product और Servise ज्यादा से ज्यादा बिके इसके लिए कंपनियां विज्ञापन करती है sales agent रखती है frenchige distribute करती है और इसके अलावा भी बहुत सरे काम करती है |
एफिलिएट मार्केटिंग भी कम्पनी का सेल बदने का एक तरीका है | इसके लिए कंपनिया अपने Affiliate Programm सुरु करती है | इन Affiliate Programm को कोई भी व्यक्ति एक form भरकर join कर सकता है | Programm join करने के बाद आपको us कम्पनी से Product या Service को internet के माध्यम से से बेचना होता है जिनके बदले में कम्पनी आपको commission देती है |
Affiliate Programm से सामान बेचने के लिए सबसे पहले आपको उस Affiliate Programm को join करना होता है Programm join करने के बाद कम्पनी हर के प्रोडक्ट के लिए एक Affiliate link देती है यही link आपको अपने YouTube Channel, Blog, Facebook Page, Telegram Channel, Instagram, WhatsApp आदि पर शेयर करना है |
जैसे-जैसे लोग आपके Affiliate link के जरिये सामान खरीदते जायेंगे वैसे-वैसे आपको कमीशन भी मिलता जायेगा |
Affiliate Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएं
उम्मीद है कि अभी तक आप को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Affiliate Marketing kya hai लेकिन अगर आप Affiliate Marketing में महारथ पाना चाहते है तो आपको आगे दिए गए सभी चीजो के बारे में पता होना आवश्यक है |
Affiliates
Affiliates वे लोग हैं जो किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं और उनके Product या Service को अपने YouTube Channel, Blog, Facebook Page, Telegram Channel, Instagram, WhatsApp के माध्यम से प्रमोट करते हैं |
Affiliate Marketplace
ऐसी कंपनियां जो अलग-अलग Niche और Category में दूसरी कंपनियों के Affiliate Program ऑफर करती है उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है |
Affiliate ID
एक कम्पनी के Affiliate Program में लाखो लोग काम करते है ऐसे में हर एक Affiliates को पहचानने के लिए कम्पनी हर एक Affiliates को एक Affiliate ID देती है Affiliate ID एक unique ID होती है जिससे की हर एक Affiliates के बारे में कम्पनी जानकारी जुटाती है |
Affiliate Link
कम्पनी हर एक Affiliates को हर एक product के लिए एक Unique Link देती है जिसे Affiliates अपने Social Media Account और Blog पर promote करता है और जब भी कोई व्यक्ति उस link पर click करता है तो वो कम्पनी के वेबसाइट पर चला जाता है जहाँ जाकर वो Product या Service खरीद सकता है | इसी link को Affiliate Link कहा जाता है |
Commission
Commission वह राशि होती है जो Affiliates को हर एक Product या Service को बेचने के बदले में कम्पनी द्वारा दिया जाता है | Commission की राशि अलग अलग Product या Service के लिए अलग अलग होती है | मुख्यतः यह sales कर कुछ percent या या पहले से तय राशि होती है |
Link Clocking
ज्यादातर Affiliate Link देखने में बहुत बड़े होते हैं जो यूजर फ्रेंडली नहीं लगते हैं इन बड़े-बड़े Affiliate Link को URL Shortner की मदद से छोटा करना ही Link Clocking कहलाता है |
Affiliate Manager
कभी कभी कंपनी Affiliate Programm के द्वारा Affiliates की मदत करने के लिए और उन्हें technical support देने के लिए कुछ व्यक्तियों को नियुक्त करती है जिन्हें Affiliate Manager कहा जाता है |
Payment Mode
पेमेंट मोड वह अलग-अलग माध्यम है जिसके द्वारा कंपनी अपने Affiliates को कमीशन की राशि देती है मुख्य अलग अलग Affiliate Programm में Payment Mode अलग-अलग तरह के होते हैं जैसे Cheque, PayPal, Account Transfer, UPI आदि |
Payment Threshold
वह न्यूनतम राशि है जो पूरा होने के बाद ही कम्पनी द्वारा Affiliates को पेमेंट किया जाता है Payment Threshold कहलाता है | अलग-अलग Affiliate Program के लिए Payment Threshold अलग-अलग हो सकती है |
इसे भी पढ़ें : Google se paise kaise kamaye ?
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
जहाँ तक मेरा मानना है की वे सभी लोग जो Affiliate Marketing kya hai के बारे में जनना चाहते है उनका मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना है इसलिए अब बात करते है कि Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऐसी कंपनियां जो Affiliate Programm ऑफर करती हैं उन पर जाकर रजिस्टर करना होगा | रजिस्टर करने के बाद आप उन कंपनियों के प्रोडक्ट का Affiliate Link जनरेट करेंगे और उसे अपने YouTube Channel, Blog, Facebook Page, Telegram Channel, Instagram, WhatsApp पर शेयर करेंगे |
जैसे ही कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link के जरिए उस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदेगा कम्पनी आपको उसके लिए कमीशन देगी | एफिलिएट मार्केटिंग में इनकम सेल के ऊपर निर्भर करता है इसलिए आप जितना अधिक से अधिक Sale करेंगे आपकी इनकम भी उतनी ही अधिक होगी |
आज के समय में बहुत सारे बड़े ब्लॉगर और यूट्यूबर है जो Affiliate Marketing से महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा रहे हैं | तो अगर आपके पास भी कोई यूट्यूब चैनल या ब्लॉग है तो आप अपने ब्लॉग के इनकम के साथ-साथ Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं |
Affiliate Program कौन कम्पनी ऑफर करती है
अब सवाल यह उठता है कि ऐसी कौन-कौन सी कंपनी है जो Affiliate Program ऑफर करती है | इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी कंपनियां बड़ी-बड़ी कंपनियां है जो Affiliate Program ऑफर करती है जैसे Godaddy, Hostinger, Flipkart, Amazon, SnapDeal etc.
हालांकि internet पर एसी सैकड़ो Company है जो Affiliate Program ऑफर करती है आप इन कंपनियों का पता Google की मदत से भी लगा सकते है | इसके लिए आप को Google पर जाना है और आप जिस भी कम्पनी के Affiliate Program के बारे में में पता लगाना चाहते है उस कम्पनी ने नाम के बाद Affiliate Programm लिख कर सर्च करे | ऐसा करते ही आपको पता चल जायेगा की वो कम्पनी Affiliate Program ऑफ़र करती है या नहीं |
इसे भी पढ़ें : Freelancing क्या है
Affiliate Program से पेमेंट कैसे मिलती है
किसी एफिलिएट प्रोग्राम के तहत Affiliates को पेमेंट कैसे मिलेगा यह उस कंपनी के लिए प्रोग्राम पर निर्भर करता है परन्तु अधिकतर कंपनियां अपने Affiliate Program में bank transfer और PayPal का इस्तेमाल जरुर करती है | इसके अलावां कुछ कंपनिया bank transfer और PayPal के साथ साथ Cheque और UPI का इस्तेमाल भी करती है |
किसी भी Affiliate Program में आपको Commission कितना मिलेगा इसकी गाड़ना के लिए कुछ पैरामीटर तय किये गए है जो इस प्रकार है |
CPC (Cost Per Click)
अगर आप किसी Affiliate Program के तहत किसी कम्पनी के Ads को promote करते है तो हर एक Ads Click पर कम्पनी जितना पैसे देती है उसे Cost Per Click कहते है |
CPS (Cost Per Sale)
अगर आप किसी Affiliate Program के तहत किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर promote करते है तो कम्पनी हर एक Sale पर जितना पैसे देती है उसे Cost Per Sale कहा जाता है |
Affiliate Marketing के साइड को कैसे ज्वाइन करें
अगर आप किसी भी कम्पनी का Affiliate Program Join करना चाहते है तो आप बड़े ही आसानी से कर सकते है और वो भी केवल 10 मिनट में |
किसी भी कम्पनी का Affiliate Program join करने के लिए आपको सबसे पहले उस कम्पनी के Website पर जाना है और और अपना New Account Create करना है | New Account Create करते समय आपसे कुछ Detail पूछा जायेगा जो इस प्रकार है-
- Name
- Address
- Email id
- Mobile Number
- PAN Card Detail
- Website detail
- Payment Detail
ये सारी detail भरने के बाद आप Affiliate Program को join कर सकते है | Affiliate Program के लिए apply करने के बाद कम्पनी आपके application को check करती है सभी detail सही पाने के बाद कम्पनी आपको confirmation ईमेल भेजती है |
Affiliate Program join करने के बाद आप आप प्रोडक्ट के Affiliate Link generate कर सकते है और उसे promote करके पैसे कम सकते है |
इसे भी पढ़ें : Work from home meaining in hindi
Affiliate marketing से कितने पैसे कम सकते है
एफिलिएट मार्केटिंग में आप कितने पैसे कम सकते है यह आपके sale के ऊपर निर्भर करता है और ज्यादा सेल के लिए आपके पास ज्यादा Audience होना चाहिए | अगर आपके पास कोई Blog है जिसपर महीने के 1 लाख views आते है या कोई YouTube चैनल है जिसमें 1 लाख से अधिक subscriber है तो आप अपने Niche से रिलेटेड Affiliate Program join कर के महीने 50 हजार से 1 लाख तक आसानी से कमा सकते है |
Affiliate Marketing kyu kare ?
अभी तक हमने जाना की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है जबकि आज के समय में हर व्यक्ति पैसे कमाना चाहता है ऐसे में यह सवाल पूछना जायज है की पैसे कमाने की सभी तरीकों में से अपनी एक मार्केटिंग क्यों करें ?
इसका जवाब है एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको कोई पैसे नहीं लगाने पड़ते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग से आप महीने के लाखों रुपए भी आसानी से कमा सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग आप घर बैठे भी कर सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको प्रतिदिन 2 घंटे ही काफी हैं |
अगर आप इंटरनेट पर समय बिताते हैं और अगर आपके पास कोई आप YouTube Channel, Blog, Facebook Page, Telegram Channel, Instagram है जिस पर अच्छी संख्या में Followers और Subscribers है तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग मैं जरूर काम करना चाहिए |
Affiliate marketing के लाभ
- एफिलिएट मार्केटिंग में रजिस्टर करना बहुत ही आसान होता है
- Affiliate marketing में आपको पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं होती है
- एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको किसी विशेष ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है आप अपने सामान्य ज्ञान के साथ भी सुरु कर सकते हैं और धीरे-धीरे सीख सकते हैं
- अगर आप के पास Blog/Website नहीं है फिर भी आप Affiliate marketing कर सकते हैं
- Affiliate marketing में Blog या Website के Approval की आवश्यकता नहीं होती है
- Affiliate marketing में Affiliate Link बनाना बहुत ही आसन होता है
- एफिलिएट मार्केटिंग आप घर बैठे भी कर सकते है
- Affiliate marketing को आप Full time या Part time दोनों तरह से कर सकते है |
- एफिलिएट मार्केटिंग से आप महीने ले लाखो रूपए भी आसानी से कम सकते है |
भारत में Affiliate Marketing
Affiliate marketing भारत के बाहर विकसित देशो में बहुत मशहूर है हालांकि इंडिया में भी अब Affiliate marketing मशहूर होने लगा है पर फिर भी अभी बहुत कम लोग ही Affiliate marketing क्या है के बारे में जानते है |
India विश्व का दूसरा सबसे अधिक इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाला देश है | भरत में 70 करोड़ इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग है जो अगले कुछ साल में दोगुने हो जायेंगे | इसके बावजूद भी इंडिया में Affiliate marketing में काम करने वालो की संख्या बहुत ही काम है |
तो अगर आप India में रहते है और Affiliate marketing सुरु करना चाहते है तो यस सबसे अच्छा समय है |
समापन
दोस्तों आपको Affiliate Marketing kya hai, में अगर कोई कमी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये हम उसे सुधरने का पूरा प्रयास करेंगे |
और अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या है का ये पोस्ट पसंद आया हो तो तो इस पोस्ट को अपने दोस्त मित्रों के बीच में जरूर शेयर करें और कमेंट करके बताये |
इसे भी पढ़े
10 Online Business Ideas in Hindi
101 Low Investment Business Ideas In Hindi
दोस्तों हम इस वेबसाइट में Business Tips, Money making tips, Business ideas, sarkari yojna, Business motivation आदि से सम्बंधित नए नए और बेहतर Content लाते रहते है | अगर आपको हम पोस्ट पसंद आता हो तो आप हमारे ब्लॉग को subscribe करे |
आप हमे हमारे अन्य Social site पर भी Follow कर सकते है –
Facebook Page – https://www.facebook.com/businessjano/
Pinterest – https://www.pinterest.com/businessjano/
Twitter – https://twitter.com/BusinessJano